corona

  • गोंदिया तहसील में सबसे अधिक 5,000 मरीज

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज से 18 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में 130 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. वहीं उपचार लेने वाले 49 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. जो 130 कोरोना मरीज मिले है, उनमें तहसीलवार गोंदिया 71, तिरोडा 17, गोरेगांव 1, आमगांव 17, देवरी 14, सड़क अर्जुनी 3 व अर्जुनी मोरगांव में 7 मरीजों का समावेश है. जबकि सालेकसा में कोई मरीज नहीं मिला.

जिले में अब तक कुल 8,639 कोरोना मरीज मिले हैं, उनमें अकेले गोंदिया तहसील के 5,000 मरीजों का समावेश है. जिले में कुल 7,598 मरीजों ने कोरोना पर मात की है, जबकि क्रियाशील मरीजों की संख्या 930 है. इसमें से 437 मरीजों को इलाज स्वयं के घरों में शुरू है. जिले में अब तक 111 की मृत्यु हुई है और 17 कंन्टेमेंट जोन कार्यरत है.