Liquor Waste

Loading

तिरोड़ा. ग्रापं का 2 दिनों बाद 15 जनवरी को चुनाव होने वाला हैं. इसे शांतिपूर्ण व पारदर्शक तरीके से संपन्न कराने अवैध शराब बनाकर उसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ तिरोड़ा पुलिस ने पुन: अभियान छेड़ दिया व 2 दिन में 14 आरोपियों के घर पर छापा मारकर 13 लाख 48 हजार 400 रुपये की शराब सहित अन्य सामग्री जब्त की गई.

कार्रवाई उप विभागीय पुलिस अधिकारी नितिन यादव के मार्गदर्शन में थानेदार योगेश पारधी के नेतृत्व में की गई. इसमें संत रविदास वार्ड निवासी दिलीप बहिरयेकर के घर छापा मारकर 1 लाख 52 हजार रुपये का माल, ईश्वर बरियेकर के घर से 1 लाख 55 हजार 200 रुपये, अनिल कुंवरदास बिंझाडे के घर से 1 लाख 10 हजार 400 रुपये, लता खरोले के घर से महुआ व कच्ची शराब 1 लाख 15 हजार 600 रुपये का माल, रवि राधेश्याम खरोले के मकान से 1 लाख 5 हजार 600 रुपये की शराब, सिल्ली निवासी छाया बरियेकर के घर से 1 लाख 14 हजार का माल, संजय बरियेकर के घर से 1 लाख 8 हजार रुपये का माल, पालडोंगरी में बिरन राजघाट के घर से 1 हजार रुपये की 20 लीटर शराब, प्रेमलाल शिवाट टेकाम के घर से 1 हजार रुपये की 20 लीटर शराब व सतोना निवासी सुजिता सहारे के घर से 6 हजार रुपये की 100 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई.

4 स्थानों पर मारा छापा

4 स्थानों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. जिसमें शामराव श्रीराम (45) से 1 लाख 20 हजार कीमत की 75 प्लास्टिक बोरी में 1,500 किलों महुआ जब्त किया गया. पूर्णाबाई प्रल्हाद तांडेकर (45) से 1 लाख 12 हजार कीमत का 1400 किलो महुआ, सूरज बरियेकर (35) के घर से 1 लाख 44 हजार रुपये का 1,800 किलो महुआ व संतोष रमेश बरियेकर (40) के घर पर पुलिस दस्तक देकर 1 लाख 4 हजार रु कीमत का 65 प्लास्टिक बोरी में रखा 1300 किलो महुआ जब्त किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ तिरोड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक हनवते, ए.एस.आई जांभुलकर, हेडकांस्टेबल चेहुले, बर्वे, बांते, महालगावे, कटरे, सव्वालाखे, प्रशांत कहालकर व बावनथडे आदि शामिल थे.