Fourth class worker denied promotion, related department is deferring

Loading

गोंदिया. राज्य चुनाव आयोग द्वारा जिला परिषद चुनाव की पुन: प्रक्रिया प्रारंभ की गई. इसमें 53 जिप निर्वाचन क्षेत्र व 106 पंस की सीटों के लिए आरक्षण घोषित किया गया है. इस पर अब तक 14 लोगों ने घोषित सर्कल निहाय आरक्षण पर आपत्ति दर्ज की है.

जिप व पंस के पदाधिकारियों का 5 वर्ष का कार्यकाल गत 15 जुलाई को पुरा हो गया. जिससे उसके पूर्व चुनाव कराना अपेक्षित था. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत की थी व सर्कल निहाय आरक्षण की घोषणा भी हुई थी उसके बाद मार्च में आरक्षण पर आपत्ति आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू थी इसी बीच कोरोना संक्रमण के चलते सब कुछ रोक दिया गया.

जिससे लगभग 8 महीने से यह प्रक्रिया ठप थी, लेकिन अब 7 नवंबर से इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. आपत्ति पर अंतिम सुनवाई विभागीय कार्यालय नागपुर में 28 नवंबर को आयुक्त के समक्ष होगी.