corona
File Photo

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे धीरे बढ़ता दिखाई दे रहा है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 21 अक्टूबर को प्राप्त अहवाल में 149 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए है. वहीं अर्जुनी मोरगांव निवासी एक 86 वर्षिय व्यक्ति की उपचार के दौरान शासकीय मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई. इसी तरह 65 मरीजों को अस्पताल से स्वस्थ्य होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई.

जिले में बुधवार को जो 149 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 84, तिरोड़ा 1, गोरेगांव 6, आमगांव 10, सालेकसा 5, देवरी 13, सडक़ अर्जुनी 8, अर्जुनी मोरगांव 21 व बाहर जिले वाले 1 मरीज का समावेश है. जिले में अब तक कुल 8968 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं जिले में अब तक 7766 मरीजों ने कोरोना पर मात की है.

जिले में कुल 1089 क्रियाशील मरीज है. इन क्रियाशील में से 389 मरीजों का घरों पर ही उपचार शुरु है. जिले में कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों का प्रश 86.22 है. इसमें प्रभावित मरीजों की मृत्यु का प्रश आंकड़ा 1.21 हैअ वहीं डब्लिंग रेट 97.3 प्रश है. जिले में अब तक कुल 113 कोरोना पीडि़त मरीजों की मृत्यु हो गई है. जिले में 14 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है.