सट्टा पट्टी लेने वाले 15 गिरफ्तार, 4 जगह पुलिस ने की कार्रवाई

Loading

गोंदिया. जिले में शराब, जुआ व सट्टा-पट्टी जैसे अवैध व्यवसाय पर रोक लगाने जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए है. जिससे जिला अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने एक ही दिन में कार्रवाई कर सट्टा पट्टी लेने वाले 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 4 थानों के अंतर्गत कार्रवाई कर 13 हजार 101 रुपये का माल जब्त किया है.

पहली कार्रवाई में गौतम कृष्णा नागदेवे (50) व श्रीनिवास उर्फ सिधु तवडू सनप्ला (47) के पास से 26,785 रुपये जब्त किए गए. दूसरी कार्रवाई में महेंद्र माधव गजभिए (56) व रसीद वहाब शेख (38) के पास से 2,322 रुपये तिसरी कार्रवाई में सिद्धार्थ संग्रामसिंह सोमवंशी (24) व नवनीत तिघारे के पास से 1,255 रुपये व चौथी कार्रवाई में अमन अग्रवाल (30) से 2,322 रुपये व सट्टा-पट्टी लिखने की सामग्री जब्त की गई.

नकद व सट्टीपट्टी की सामग्री जब्त
पांचवी कार्रवाई रावणवाड़ी थाने के अंतर्गत धनराज लक्ष्मण उके (57) व जॉनी धनंजय डोंगरे (34) के पास से 507 रुपये, छठवीं कार्रवाई में योगेश तांडेकर (26) व रंजित बंसोड (33) के पास से 910 रुपये नकद जब्त किए गए. सातवीं कार्रवाई ग्रामीण थाने के तहत भूषण गणवीर (40) व आसू मक्कड (30) के पास से 1,950 रुपये नकद व सट्टा पट्टी की सामग्री जब्त की गई. इसी तरह दवनीवाड़ा थाने के तहत कार्रवाई में नरेंद्र लेखचंद बोरकर (35) व सुरज खरोले के पास से 1,050 रुपये जब्त किए गए. आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज किए गए.