2 more deaths from Corona, number of dead at 32
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    गोंदिया. गुरुवार को नए 616 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 255 पाजिटिव मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जबकि 16 कोरोना पीड़ित मरीजों की गुरुवार को मृत्यु हो गई. इसमें गोंदिया श्रीनगर निवासी (78), पैकनटोली (70), फुलचुर के 45 वर्षीय मरीज की केटीएस जिला सामान्य अस्पताल, गोंदिया निवासी (45), कटंगीकला निवासी (56), संजय नगर निवासी (41), रामनगर निवासी (83), सिविल लाइन निवासी (52), बसंत नगर निवासी (50), रेलटोली निवासी (70), कारंजा निवासी (29), कवलेवाडा निवासी (55), गोंदिया (54) व तिरोडा तहसील के इंदोरा खुर्द निवासी 48 वर्षीय मरीज की शासकीय मेडिकल कॉलेज तथा मरारटोली गोंदिया निवासी 51 वर्षीय व तिरोडा निवासी 42 वर्षीय कोरोना पीड़ित मरीज की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. जिले में अब तक कोरोना से मृत्यु होने वालों की संख्या 281 हो गई है.

    अब तक 23,418 पाजिटिव

    जिले में गुरुवार को जो 616 मरीज मिले है उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 364, तिरोड़ा 98, गोरेगांव 2, आमगांव 35, सालेकसा 19, देवरी 28, सड़क अर्जुनी 46, अर्जुनी मोरगांव तहसील के 18 व बाहरी जिले के 6 मरीजों का समावेश है. शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला से अब तक कुल 23,418 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए. वहीं 17,099 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 6,038 है. जिसमें से 4,763 मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरू है.

    कोरोना से प्राध्यापक की मृत्यु

    रवींद्र विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय चोपा के जीवशास्त्र विषय के प्राध्यापक की कोरोना जांच पाजिटिव आई. उन्हें तत्काल शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती किया गया. तबीयत बिगड़ते देख उन्हें दूसरे दिन भंडारा ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. प्राध्यापक की पत्नी भी उसी महाविद्यालय में शिक्षिका है. पिछले कुछ दिनों से मेश्राम स्वयं शाला के सभी शिक्षकों को कोरोना पर मार्गदर्शन करते हुए टीकाकरण की सलाह दे रहे थे.