arrest
File

Loading

गोंदिया (का). वन विभाग गोंदिया अंतर्गत ग्राम लोधीटोला (चुटिया) के खेत परिसर में बाघ की करंट लगाकर शिकार की गई थी. घटना का खुलासा 15 नवंबर को हुआ था. प्रकरण में वन विभाग ने और 2 गिरफ्तारियां की है. जिससे अब आरोपियों की संख्या 5 हो गई है.

उल्लेखनीय है कि खेत में आने वाले जंगली सूअरों का शिकार करने के लिए जीवित विद्युत तार लगाए गए थे. जंगली सुअर के चक्कर में पट्टेदार बाघ फंस गया. इस प्रकरण में सहायक उपवन संरक्षक राजेंद्र सदगीर व उनकी टीम ने लोधीटोला निवासी आरोपी रोशनलाल खेमलाल बघेले, मुकेश रोशनलाल बघेले व चूटिया निवासी बालचंद सोनु राणे को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

तीनों आरोपियों को न्यायालय से वन हिरासत मिली थी. जांच के बाद 2 आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया. जिसमें इंदिरानगर निवासी छेदीलाल पटले (45) व चुटिया निवासी बाबा शरणागत का समावेश है. सभी 5 आरोपियों को वन विभाग के अधिकारियों ने 30 नवंबर को न्यायालय में पेश किया. जहां पूर्व में गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों को 14 दिसंबर तक भंडारा जेल भेज दिया गया है. जबकि छेदीलाल पटले व बाबा शरणागत को 1 दिन की वन हिरासत दी गई है.