Murder
File Pic

    Loading

    गोंदिया. सिंधी कालोनी रावण मैदान परिसर में एक निर्माणाधीन भवन में कार्यरत 2 मजदूरों की लाठी से प्रहार कर हत्या कर दी गई. इस घटना को आरोपी ने 25 जून के तड़के अंजाम दिया है.  घटना की सुबह जानकारी मिलते ही  परिसर में लोगों की भीड़ लग गई.  जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, डीवायएसपी जगदीश पांडे, शहर पुलिस निरीक्षक महेश बंसोड़े सदलबल घटना स्थल पर पहुंच गए. दोनों मृतकों के सिर पर चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं.

    वे घटना स्थल पर खून से लथपथ पड़े थे. पुलिस ने  पंचनामा कर शवों को केटीएस जिला सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसमें से एक मृतक का भाई नागपुर में मार्बल फीटिंग का काम करता है. घटना की जानकारी मिलते ही गोंदिया पहुंच गया.  जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे लगभग 1 घंटे तक घटना स्थल पर डटे रहे. उन्होंने भवन निर्माता राम गोपलानी से पूछताछ की. इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन कर उन्हें अलग-अलग  रवाना किया गया.

    इसमें जिला अपराध शाखा की 2 टीम व शहर पुलिस स्टेशन की 2 टीम का समावेश है. मृतकों के नाम उत्तर प्रदेश जिला बस्सी अंतर्गत रतनपुरा अर्जुन वॉल्टर गंज पुलिस थाना निवासी निरंजन हरीचरण भारती (38) व अमनकुमार नंदलाल भारती (20) है. बताया जा रहा है कि सिंधी कालोनी निवासी राम गोपलानी के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू है. जहां मार्बल पत्थर लगाने का काम ये कारीगर कर रहे थे. 

    पुराने झगड़े को लेकर किया हमला

    जानकारी के अनुसार आरोपी व उनके बीच पुराने झगड़े को लेकर विवाद हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी  बलवान सौरभ जायसवाल (40) ने तैश में आकर निरंजन भारती व अमन कुमार भारती की लाठी से पिटाई कर हत्या कर दी.  शहर पुलिस स्टेशन में फिर्यादी बिहार राज्य के जिला जुमई भिका निवासी खेमन कपीलदेव यादव (27) की शिकायत  पर  मामला दर्ज किया गया है.  जांच में पुलिस निरीक्षक महेश बंसोड़े, सहायक फौजदार घनश्याम थेर, पुलिस कांस्टेबल संतोष भेंडारकर, अनील कोरे, प्रकाश गायधने, दीपक रहांगडाले, प्रमोद चव्हान, योगेश बिसेन व संतोष बोपचे  शामिल थे.