murder
Representative Image

Loading

गोंदिया. जिले में ईद के दिन 2 स्थानों पर हत्याएं कर दी गई. जिससे हडकंप मच गया. उसमें भी मृतक एक युवक मुस्लिम है. पहली घटना गोंदिया शहर पुलिस स्टेशन के तहत शहर के पूर्व क्षेत्र वाले शास्त्री वार्ड संजय नगर परिसर में मालती देवी जायस्वाल स्कूल, मजदूर भवन के निकट 1 अगस्त की रात 9 बजे घटी. बताया जा रहा है कि डोअर कारीगर इमरान रसीद शेख (20) की जयदीप यादव (24), लक्की विश्वकर्मा (22) व धर्माशु राउत (18) सभी शास्त्री वार्ड निवासियों ने मिलकर वाद विवाद कर तीक्ष्ण हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी.

इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानेदार कैलाश गवते, सहायक पुलिस निरीक्षक विवेक नार्वेकर, सांवत व पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए. सूृचना मिलते पर डीवायएसपी जगदीश पांडे भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने अपराध विभाग को सतर्क कर दिया, पुलिस ने सभी ओर घेराबंदी कर केवल 1 घंटे में तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है, पुलिस ने 2 अगस्त को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें 5 अगस्त तक पुलिस हिरासत दी गई है.

उल्लेखनीय है कि शास्त्री वार्ड निवासी रसोईया लीलूलाल यादव की 12 मई को बच्चों के बीच हो रहे विवाद बीच बचाव करते समय मृत्यु हो गई थी, इस घटना के बाद से मृतक इमरान शेख जेल में बंद था लेकिन वह जमानत पर 31 जुलाई को ही छूटकर जेल से बाहर आया था , इसकी भनक आरोपियों को लग गई और योजना बनाकर  वे ईद के दिन मौका पाकर तीनों ईमरान पर टूट पडे और बेरहमी से पिटाई के बाद तीक्ष्ण हथियार से उसकी हत्या कर दी. प्रकरण में पुलिस हेड कांस्टेबल राजू मिश्रा, कांस्टेबल जागेश्वर उईके, सुबोध बिसेन, महेश मेहर, योगेश बिसेन, तुलसीदास लुटे, छगन विठ्ठले, विनोद सहारे व रॉबिन साठे के दल ने अपराधियों को तत्काल हिरासत में ले लिया. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सांवत कर रहे हैं.

पुरानी दुश्मनी भुनाई
दुसरी घटना गोरेगांव शहर में सुअर बोडी, ढिमर मोहल्ले में 1  अगस्त की रात 8 घटी जहां ढिमर मोहल्ला निवासी विकास  (विक्की) नरेश कटरे (19) की गोरेगांव निवासी उमेश मनीराम मेश्राम (22) ने ेतीक्ष्ण हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. थानेदार सुरेश नारनवरे, सहायक पुलिस निरीक्षक देशमुख, थोरात, कांस्टेबल गणवीर व अन्य पुलिस कर्मियों ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर  नरेश कटरे को केटीएस अस्पताल में पहुंचाया लेकिन हाथ की नस की कट जाने व अधिक रक्त बहने से उसकी मृत्यु हो गई. घटना के समय नरेश अपने घर जा रहा था उस वक्त उमेश मेश्राम ने अपने घर के आंगन में उसके साथ गाली गलौच कर तीक्ष्ण हथियार से हमला कर दिया था.