Maharashtra Corona: Maharashtra reports 398 deaths, 63,729 new cases in the last 24 hours on Friday
File

Loading

देवरी. कोरोना काल की शुरुआत से 24 जुलाई तक देवरी तहसील में कोई कोरोना प्रभावित मरीज दर्ज नहीं था. उसके कारण वहां हर्ष का वातावरण था, किंतु उसके बाद तहसील में रोज मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 21 कोरोना पीड़ित मरीज पाए गए हैं. जिससे नागरिकों में भय का वातावरण है.

गोंदिया जिले की अन्य तहसीलों में मार्च से ही कोरोना मरीज मिलने शुरू हो गए थे. देवरी तहसील उसमें अपवाद थी. दुर्गम व आदिवासी बहुल पिछड़ी तहसील में कोरोना प्रभावित नहीं मिलने से नागरिकों ने बड़ी राहत की सांस ली थी. तब तक पाए गए प्रभावितों में देवरी शहर के प्रभाग क्रमांक 5, 8, 9, 10 व 16 मेंकुल 13 मरीज है. वहीं धोबीसराड़ में 2, चिचगड़ में 2, पुराड़ा में 1 व अन्य स्थानों पर 3 इस तरह कुल 21 मरीज पाए गए हैं. नागरिकों को प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं का पालन करने प्रशासन ने आव्हान किया है.