corona

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला से 24 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट में 21 पॉजिटिव कोरोना मरीज पाए गए है. जबकि 28 पॉजिटिव मरीजों ने इस पर मात की है. जिससे उन्हें सीसी सेंटरों से छुट्टी दे दी गई है. जिले में रविवार को जो 21 मरीज मिले है. उनमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 16, गोरेगांव 1, सालेकसा 1, देवरी 1, अर्जुनी मोरगांव 1 व बाहर जिले के 1 मरीज का समावेश है.

जिले में अब तक कुल 14 हजार 116 कोरोना मरीज पाए गए है. वहीं 13,801 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 134 है. इसमें से 62 क्रियाशील मरीजों का इलाज उन्हीं के घरों पर शुरू है.

जिले में अब तक कुल 181 कोरोना पीड़ित मरीजों की मृत्यु हो गई है. जिले में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई है, इसमें गोंदिया, देवरी व तिरोड़ा में क्रमश: 4 शिविरों का आयोजन कर 1003 लोगों को टीके लगाए गए है. इसी तरह अब सप्ताह में 5 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को टीके लगाए जाएंगे.