66 Indian laborers found corona positive in Sri Lanka, treatment continues
File Photo

Loading

गोंदिया. संपूर्ण विश्व कोरोना के जाल में फंसा है. जिले में भी कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है. 6 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट में 22 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 4 मरीज कोरोना बीमारी से स्वस्थ्य होकर घर लौटे. गुरुवार को 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों से जिले में कुल प्रभावित मरीजों की संख्या 486 हो गई है. जबकि क्रियाशील मरीजों की संख्या 206 पर पहुंच गई है. 22 कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में सबसे अधिक 11 मरीज गोंदिया शहर के है. इसमें 1 मरीज फुलचुर, सिंधी कॉलोनी 8, सरदार पटेल कॉलोनी 1 व सिविल लाइन स्थित 1 मरी का समावेश है.

आमगांव तहसील अंतर्गत चिरचाडबांध में 2, गोरेगांव तहसील के पिंडकेपार में 1 व पाथरी में 1 मरीज, सड़क अर्जुनी में 1 मरीज, तिरोड़ा तहसील में 6 मरीज है. जिसमें मुंडीकोटा के 2, घोगरा में 1, अदानी प्रकल्प का 1 व तिरोड़ा स्थित रवींद्र वार्ड का 1 मरीज व बेलाटी में 1 मरीज का समावेश है. कोरोना पर मात कर घर लौटने वाले 4 मरीज है. इसमें देवरी का 1, तिरोड़ा के किडंगीपार का 1, सड़क अर्जुनी के डव्वा का 1 व 1 मरीज गोंदिया का है.

इस तरह अब तक कुल 280 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कुल 10 हजार 420 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें 9784 नमूने निगेटिव आए है. जबकि 448 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. वहीं 145 नमूनों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. 143 नमूनों की रिपोर्ट दीर्घ प्रतीक्षारत है. मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 448 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 34 इस तरह कुल 486 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जिले में 64 क्रियाशील कंटेनमेंट जोन बनाए गए है.