corona

  • हर दिन मरीजों में हो रही वृद्धि से बढ़ी चिंता

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण सतत बढ़ रहा है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 28 सितंबर को नए 229 पाजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 220 मरीजों ने उपचार के बाद कोरोना पर मात की है.

सोमवार को 5 कोरोना प्रभावित मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है. इसमें पुनाटोली निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति, श्रीनगर निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति की मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई. जबकि एक 65 वर्षीय की निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई. माताटोली निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई. उसे मधुमेह की शिकायत थी. इसी तरह माताटोली निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति की मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई.

6,659 पर पहुंचा आंकड़ा
सोमवार को जो 229 मरीज मिले में उसमें 123 मरीज गोंदिया तहसील अंतर्गत है. जिले में अब तक कुल 6,659 पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जबकि 4479 कोरोना मुक्त हुए है. इसी तरह क्रियाशील मरीजों की संख्या 2087 है. इसमें से 778 क्रियाशील मरीजों पर घर में उपचार शुरू है. जिले में अब तक कोरोना से कुल 93 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. जिले में कुल 127 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है.