Scientists detect various types of cardiac damage in Covid-19 patients: Report
PTI Photo

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार शुरू है. गत दिनों तक त्रिशतकीय आंकड़ों ने जिला वासियों को झकझोर दिया था. लेकिन शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 26 सितंबर को प्राप्त अहवाल में द्विशतक के साथ 236 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 278 पीडि़त मरीज कोरोना मुक्त हो गए हैं.

जिले में 23 सितंबर को 340, 24 को 304 व 25 को 303 इस तरह केवल 3 दिनों में 947 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है. जबकि शनिवार को यह आंकड़ा कम हो गया है. शासकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान 3 मरीजों की मृत्यु हो गई है.

जिले में अब तक कुल मृत होने वालों की संख्या का आंकड़ा 86 हो गया है. इसी तरह अब तक कुल 6167 पाजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 4,114 कोरोना मुक्त हो गए हैं. जबकि 1967 क्रियाशील मरीज है. इसमें से 871 मरीज यह कोरोना का घर पर ही उपचार कर रहे हैं. जिले में कंटेनमेंट जोन संख्या में कमी आई है. कुल 136 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है.