schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

गोंदिया. सितंबर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है. सोमवार को पुन: 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है. जबकि 259 नए कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए है. 60 कोरोना पीड़ित स्वस्थ्य हो गए है. जिले में अब तक कुल 51 मरीजों की मृत्यु हो गई है. सिविल लाइन निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की शासकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. वहीं दूसरे सौंदड़ निवासी एक 74 वर्षिय व्यक्ति की नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हुई है.

13 सितंबर को जो 259 मरीज मिले हैं. उसमें सबसे अधिक 194 मरीज गोंदिया तहसील अंतर्गत है. तिरोड़ा 16, गोरेगांव 8, आमगांव 5, सालेकसा 1 व देवरी में 7 मरीजों का समावेश है. जिले में अब तक कुल 3417 कोरोना प्रभावित मरीज पाए गए है. इसमें गोंदिया तहसील के सबसे अधिक 1998 व सालेकसा तहसील में सबसे कम 100 मरीज है.

जिले में अब तक कुल 1778 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जबकि क्रियाशील मरीजों की संख्या 1588 हो गई है. इसमें से 401 मरीज यह अपने घरों पर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में 23 हजार 48 संदिग्ध कोरोना व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने जांच के लिए भेजे गए है. इसमें से 18 हजार 999 नमूने निगेटिव आए है. वहीं 2297 नमूनों का अहवाल पाजिटिव मिला है. इसी तरह 999 नमूनों का अहवाल आना बाकी है. जिले में 128 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है.

विधायक रहांगडाले को कोरोना
तिरोड़ा-गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय रहांगडाले कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. वह हाल ही में मुंबई से लौटे थे. गोंदिया के सहयोग हास्पिटल में उपचार ले रहे हैं. उनकी तबीयत स्थित है. वह यां आने के बाद अपने किसी भी कार्यकर्ताओं के संपर्क में नहीं आये है. उन्होंने उनके संपर्क में आनेवालों से टेस्ट करने का आह्वान किया है.