2631 क्विंटल धान बीजाई वितरित

    Loading

    गोंदिया. राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अभियान व ग्राम बीजोत्पादन कार्यक्रम के तहत जिले के किसानों को खरीफ मौसम के लिए कृषि विभाग के माध्यम से सब्सिडी पर बीज का वितरण किया जाता है.

    इसमें धान के साकोली 9, डीआरआर 46, एमटीयू 1153, को 51, पीकेवी तिलक, पीकेवी किसान, आईआर 64, सुवर्णा, कर्जत 3, पीकेवी एचएमटी, एमटीयू 1010, एमटीयू 1001 आदि उन्न्त बीज महाबीज वितरक के माध्यम से अनुदान पर दिए जा रहे हैं.

    उपरोक्त सभी बीजों को मिलाकर कुल 2 हजार 631 क्विंटल धान बीजाई का वितरण अब तक किया गया है. इसके लिए इच्छुक किसान तहसील कृषि अधिकारी से परमिट प्राप्त कर अनुदानित बीज का लाभ ले सकते हैं.