Four new cases of Kovid-19 in Sikkim, total number 83

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडीकल कालेज की प्रयोगशाला से 9 जुलाई को मिले अहवाल में 3 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए है. उक्त तीनों व्यक्ति विदेश व महानगर से जिले में लौटे है. इसमें 2 व्यक्ति खाड़ी देश कतर से आए है. जबकि 1 व्यक्ति यह कोलकाता महानगर से आया है. इसी तरह 4 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इन 2 व्यक्तियों में कतर से आनेवाले 2 व्यक्तियों में 1 तिरोड़ा और दुसरा गोंदिया तहसील का है. तीसरा व्यक्ति यह आमगांव तहसील का है. इन तीनों को जिले में दाखिल होने के साथ ही संस्थात्मक कक्ष में रखा गया था. जिससे उन लोगों का जिले के किसी दुसरे व्यक्तियों से संपर्क नहीं हुआ है. जिले में कोरोना मुक्ति की गतिविधि शुरु है.

जिले के 4 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौटे है. इसमें गोंदिया तहसील के 2 सड़क अर्जुनी के 2 मरीजों का समावेश है. जिले में अब तक 130 मरीजों ने कोरोना पर मात की है.जिससे कोरोनामुक्त होने वाले मरीजों को कुछ राहत मिल रही है. जिले में अब क्रियाशील मरीजों की संख्या 62 है. शासकीय मेडीकल कालेज की प्रयोगशाला में 5086 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नमूने जांच के लिए भेजे गए है. जिसमें 195 मरीज कोरोना पीडि़त पाए गए है. वहीं 221 नमूनों का अहवाल प्रलंबित है. जिले में अब भी 1409 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है.