Coronavirus
Representational Pic

Loading

गोंदिया (का). जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से रविवार को मिली रिपोर्ट में और 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं 2 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट गए है. जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 19 है. जबकि कुल प्रभावित मरीजों की संख्या 247 हो गई है. वहीं 219 मरीज अब तक कोरोना मुक्त हो गए है.

26 जुलाई को कोरोना मुक्त होने वाले 2 मरीज है. इसमें देवरी तहसील के चिचगड़ पुलिस कॅम्प में नक्सलग्रस्त क्षेत्र में बंदोबस्त के लिए आए भारत बटालियन के 2 जवानों का समावेश है. जिले में रविवार को जो नए 3 मरीज मिले है उनमें तिरोड़ा तहसील के 2 मरीज व देवरी तहसील के 1 मरीज का समावेश है. जिससे कोरोना पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 247 हो गई है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कोरोना संदिग्ध 8179 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग जांच के लिए भेजे गए है. 236 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.रैपिड एंटीजन टेस्ट में 7 पाजिटिव मरीज पाए गए है. बाहर राज्य व जिलों में पाए गए गोंदिया जिले के कुल प्रभावितों की संख्या 247 हुई है. प्रयोगशाला से 7,774 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वहीं 63 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है. 100 नमूनों को लेकर अनभिज्ञता है.