Suspend
File Pic

    Loading

    गोंदिया. दवनीवाड़ा थाने के अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी करते हुए पकड़े गए लोहारा निवासी राजेश्वर किरसान (35) की ग्रामीणों ने बेरहमी के साथ पिटाई की और मरने के बाद सौंदड के निकट बोपाबोडी परिसर में ले जाकर उसका शव दफना दिया था. घटना का 14 दिनों बाद खुलासा होने पर लोहारा के 11 आरोपियों के खिलाफ दवनीवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया.

    इस प्रकरण में पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई और  थानेदार सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश उरकुडे, हेड कांस्टेबल प्रताप पटले व भोजराज कानेकर को निलंबित कर दिया गया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने की है. उल्लेखनीय है कि 23 जून को राजेश्वर किरसान को मोटरसाइकिल चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ा. उसकी जमकर पिटाई कर गांव में घुमाया गया. इसके बाद वाहन में बिठाकर उसे दवनीवाड़ा थाने ले जाया गया.

    इस प्रकरण में पुलिस ने सतर्कता नहीं बरती. थानेदार उरकुड़े मृतक किरसान के जीवित होने की बात कहकर मृतक की पत्नी को धमका रहे थे. राजेश्वर के खिलाफ पूर्व में भादंवि की धारा 307 के तहत मामला दर्ज है. इस प्रकरण को दबाने का प्रयास किया गया. जनप्रतिनिधि या पत्रकारों के पूछने पर उन्हें भ्रमित कर राजेश्वर के जीवित होने की जानकारी दी जाती रही थी और थानेदार उरकुड़े टालमटोल की भूमिका अपना रहे थे. इस प्रकरण में एसपी पानसरे ने स्वयं ध्यान केंद्रित किया और संपूर्ण अहवाल तिरोडा के एसडीपीओ से मंगाया. इसमें थानेदार के अलावा दो हेड कांस्टेबल दोषी पाए गए. जिससे उन्हें निलंबित कर जिला मुख्यालय में लाइन अटैच कर दिया गया है. 

    एट्रोसिटी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज

    मृतक की पत्नी सेवागन किरसान (30) की शिकायत पर  भादंवि की धारा 302, 364, 324, 504, 506, 143, 144 व एट्रासिटी कानून के तहत मामला दर्ज किया है. इस प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ग्यानीराम उर्फ बंडू बैतराम किरनापुरे (50), कोमल ग्यानीराम किरनापुरे (26), चंदीप्रकाश प्रेमलाल लिल्हारे (35), विनोद ग्यानीराम किरनापुरे (24), राहुल झनकलाल कटनकार (19), गोपीचंद लोकचंद कटनकार (21), कोमल योगराज नागपुरे (28), ओमप्रकाश उर्फ दिनेश यादोराव नागपुरे (45), गीता ग्यानीराम किरनापुरे (45), निशीगंधा कोमल नागपुरे (25) व भगवती खेमलाल नागपुरे (35) सभी लोहारा निवासियों का समावेश है. इन्हें 12 जुलाई तक पुलिस हिरासत दी गई है. वहीं नए थानेदार के रूप में सहायक पुलिस निरीक्षक भुजबल ने पदभार संभाल लिया है.