Representative Photo
Representative Photo

  • 5 वें दिन भी नहीं मिला कोई पॉजिटिव

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना का बढ़ता संक्रमण पुन: थम सा गया है. 5 वें दिन भी नया कोरोना पॉजिटिव मरीज नही पाया गया. 22 जून को 2 कोरोना प्रभावित मरीज कोरोनामुक्त होकर घर गए है. जिससे जिले में अब क्रियाशील मरीजों की संख्या 30 पर आ गई है.

जिले में अब तक 102 कोरोना पीड़ित मरीज पाए गए है. जिसमें से 72 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर अपने घरों में लौट गए है. 22 जून को जिन 2 मरीजों को कोविड केअर सेंटर से छुट्टी दी गई उसमें दोनों मरीज तिरोड़ा तहसील के है.

शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला में संदिग्ध 1908 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नमूने जांच के लिए भेजे गए. जिसमें 102 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जबकि 91 नमूनों का अहवाल प्रलंबित है. इसी तरह जिले में कुल 2728 व्यक्तियों को क्वारंटाइन कर रखा गया है.

उल्लेखनीय है कि जिले में अब केवल 30 क्रियाशील है. इन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. इसके बाद जिला प्रशासन दूकानों को शुरु रखने के समय में वृद्धि कर सकता है क्योंकि जिले में हर स्तर पर दूकानों के समय को सुबह 9 से 7 बजे तक करने की मांग की जा रही है.