जिले में फिर मिले 38 पॉजिटिव

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 16 दिसंबर को प्राप्त अहवाल में नए 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 53 कोरोना मरीजों को स्वस्थ्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिले में बुधवार को जो 38 पॉजिटिव मरीज मिले है उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 27, तिरोड़ा 2, आमगांव 3, देवरी 2, सड़क अर्जुनी 1, अर्जुनी मोरगांव 2 व 1 बाहर के मरीज का समावेश है.

जबकि गोरेगांव व सालेकसा तहसील में कोई मरीज नही मिला है. जिले में अब तक कुल 13 हजार 197 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं 12 हजार 740 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 283 है. इसमें से 121 क्रियाशील मरीजों का ईलाज उन्हीें के घरों पर शुरु है. जिले में अब तक 174 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है.

जिले में कोरोना पीडि़त मरीजों के ठीक होने का प्रश 95.30 है. वहीं कोरोना से मृत्यु होने वालों का प्रश 1.23 है. इसी तरह डब्लिंग रेट 226.4 है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कोरोना संदिग्ध 53 हजार 932 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने जांच के लिए भेजे गए है. इसमें 42 हजार 740 नमूने निगेटिव आए है.

वहीं 7919 नमूनों का अहवाल पॉजिटिव पाया गया है. इसी तरह रॅपिड अॅटिजन टेस्ट में अब तक 54 हजार 761 व्यक्तियों के नमूने लिए गए है. इसमें 49 हजार 175 व्यक्तियों का अहवाल निगेटिव आया है. जबकि 5586 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.