Corona in Delhi, 182 deaths in last 24 hours, infection rate is 3.58 percent
Representational Pic

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण ने बहर बरपाना शुरु कर दिया है. हर दिन प्रभावितों की संख्या बढ़ रही है. 11 अगस्त को भी 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं 62 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिससे उन्हें सीसी सेंटर से छुट्टी दे दी गई. मंगलवार को 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में कुल प्रभावित मरीजों की संख्या 683 पर पहुंच गई है. इन बढ़ते पॉजिटिव मरीजों से जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. जिससे क्रियाशील मरीजों की संख्या अब 254 हो गई है.

शहर के 10 का समावेश
जिले में मंगलवार को जो 39 मरीज मिले हैं उसमें गोंदिया तहसील के 10 मरीज हैं. इसमें शास्त्री वार्ड में 3, कुंभारटोली में 2, सिंधी कॉलोनी 2, कामठा-बुध्दुटोला 1 व 2 अंभोरा-रावणवाड़ी के निवासी हैं. तिरोड़ा में 8 मरीज पाए गए हैं. इसमें बेलाटी खुर्द 7 व 1 वड़ेगांव का है. आमगांव तहसील में 8 मरीज मिले हैं. इसमें आमगांव के 4, रिसामा बनगांव में क्रमश : 1 व 2 मरीज पदमपुर के हैं. अर्जुनी मोरगांव तहसील के नवेगांवबांध में 8, देवरी शहर वार्ड क्र. 1, 2, 3 व वार्ड क्र. 15 में क्रमश : 1 मरीज मिला है. वहीं 1 मरीज यह गोरेगांव तहसील अंतर्गत तुमखेड़ा में पाया गया.

11,556 नमूने भेज
शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में 11,556 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें 10 हजार 607 नमूनों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. जबकि 565 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 205 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है. शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला से 565, बाहर जिलों में 5, रैपिड एंटिजन टेस्ट में 113 समेत कुल 683 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में 394 लोगों ने कोरोना पर मात की है.

जिले में 1099 व्यक्तियों को अलग अलग स्थानों पर क्वारंटाईन कर रखा गया है. इसी तरह मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर अब 91 क्रियाशील कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं. उल्लेखनीय है कि तिरोड़ा तहसील के ग्राम घोगरा ग्रापं के पाटिलटोला निवासी एक पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो गई. इसके पूर्व 3 लोगों की मृत्यु हुई थी. इस तरह जिले में कोरोना से अब तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है.