5 अवैध शराब अड्डों से 4.16 लाख का माल जब्त,  5 पर मामला

Loading

तिरोड़ा. पदभार संभालते ही पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी ने अवैध व्यवसायियों के खिलाफ  सतत कार्रवाई शुरु कर दी है. इसी श्रृंखला में बुधवार को संत रविदास वार्ड में अपने दल के साथ पहुंचकर 5 अवैध शराब अड्डों पर छापा मारकर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस कार्रवाई में 4 लाख 16 हजार रु. का माल जब्त किया गया है.

शहर के संत रविदास वार्ड में कुछ लोग महुआ से शराब बनाने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने सुरज प्रकाश बरियेकर (35), सपना संजय बरियेकर (38), तरासन अशोक बरियेकर (55), पुर्णा प्रल्हाद तांडेकर (56) व सुखवंता बाबुराव बरियेकर (55) इन सभी के घरों पर छापामार कार्रवाई की है. इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह कार्रवाई उप विभागीय पुलिस अधिकारी नितीन यादव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी के नेतृत्व में उप निरीक्षक अशोक केंद्रे, कांस्टेबल दामले, थेर, सव्वालाखे, बरैय्या, बर्वे, श्रीरामे, बिसेन, चोपकर, सपाटे, अंबादे, महिला पुलिस मडावी, तिराले व नान्हे आदि ने की है.