भिलाई के 4 डकैत गिरफ्तार

  • घटना को अंजाम देने के पूर्व दबोचे गए

Loading

गोंदिया. पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर डकैती डालने की तैयारी में जुटे 4 डकैतों को परिसर की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. वहीं 2 आरोपी मौका पाकर मोटरसाइकिल से भागने में कामयाब हो गए. यह घटना 25 अक्टूबर की रात 3.30 बजे बालाघाट की ओर जाने वाले मार्ग पर पुल के पास घटी.

जानकारी के अनुसार कथित आरोपी मार्ग पर खड़े होकर वाहनों की संदिग्ध तरीके से निगरानी कर रहे थे. पुलिस ने भिलाई निवासी शुभम नदी (24), ओमकार ताडी, इंद्रकुमार निशाद व नितेश गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. जबकि उनके 2 साथी फरार हो गए है. पुलिस ने उनके पास से 12 इंच लंबा लोहे का पाइप का धारदार छूरा, लोहे की टॉमी, स्क्रू ड्रायवर, मिरची पुडिय़ा व बिना कागजात वाली मोटर साइकिल सहित कुल 71 हजार 215 रु. का माल जब्त किया है.

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने समय रहते सभी डकैतों को गिरफ्तार किया है अन्यथा वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. हेड कांस्टेबल बालाजी कोकाडे की शिकायत पर ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच उपनिरीक्षक सडमेक कर रहे हैं.