train
File Photo

  • 80 स्पेशल ट्रेनें चलाने की मिली हरी झंडी

Loading

गोंदिया. रेलवे विभाग की ओर से वर्तमान में 230 यात्री ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है. यात्रियों की मांग को देखते हुए इसमें और 80 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी मिल गई है. जिससे गोंदिया होकर जाने वाली 4 नई ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. दपूम रेलवे बोर्ड नागपुर-बिलासपुर के बीच वर्तमान में केवल 3 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

इसमें ट्रेन क्र. 02810 हावड़ा-मुंबई व ट्रेन क्र. 02809 मुंबई-हावड़ा, ट्रेन क्रमांक 20834 हावड़ा-अहमदाबाद व ट्रेन क्र. 20833 अहमदाबाद-हावड़ा व ट्रेन क्र. 02069 जनशताब्दी एक्सप्रेस गोंदिया-रायगड़ व ट्रेन क्र. 02070 रायगड़-गोंदिया का समावेश है. 4 नई यात्री ट्रेनें शुरू हो रही है. इसमें ट्रेन क्र. 02974 पुरी-गांधीधाम व ट्रेन क्र.02973 गांधीधाम-पुरी, ट्रेन क्र. 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा व ट्रेन क्र. 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद, टे्रन क्र. 08405 भुवनेश्वर-अहमदाबाद व ट्रेन क्र. 08406 अहमदाबाद-भुवनेश्वर तथा ट्रेन क्र. 02843 खुर्दा रोड़-अहमदाबाद व ट्रेन क्र. 02844 अमदाबाद-खुर्दा रोड का समावेश है.

यात्रियों की मांग पर फैसला
रेलवे स्टेशन मास्टर नायनरंजन पत्ती ने बताया कि यात्रियों की मांग को ध्यान में रखकर दपूम रेलवे मंडल ने 4 ट्रेनों को शुरु किया है. जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. उल्लेखनीय है कि पूर्व में संचालित लंबी दूरी की 2 ट्रेनों में हावड़ा-अहमदाबाद व मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस सप्ताह में केवल एक बार चलाई जा रही है. जबकि गोंदिया-रायगड़ जनशताब्दी एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन नियमित रूप से चलाई जा रही है. इसी तरह अक्टूबर माह में दपूम रेलवे अंतर्गत 2 ट्रेनों के शुरू होने की पूर्ण संभावना है. नागपुर के लिए रेगुलर ट्रेन नहीं है. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. इसमें अधिकांश लोगों को बस या निजी वाहन से नागपुर जाना पड़ रहा है. 

इस तरह होगा संचालन
दपूम रेलवे अंतर्गत गोंदिया रेलवे स्टेशन में 7 ट्रेनों का आवागमन होगा. इसमें सोमवार को 4 ट्रेनें आएगी जिसमें 3 डाउन व 1 अप होगी. मंगलवार को 3 ट्रेनों में 2 डाउन व 1 अप, बुधवार 5 ट्रेनों में 2 डाउन व 1 अप, गुरुवार को 5 ट्रेनों में 2 डाउन व 1 अप, शुक्रवार को 4 टे्रनों में 2 डाउन व 1 अप, शनिवार को 6 ट्रेनों में 5 डाउन व 1 अप तथा रविवार को 5 ट्रेनों में डाउन 3 व 2 ट्रेनें अप रहेगी.