In India, new cases of Kovid-19 crossed 17,000 in a day, the death toll was 15,301
File Photo

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना मरीज मिलने की श्रृंखला सतत शुरू है. मंगलवार को फिर 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं 1 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटा है. बढ़ते कोरोना प्रभावितों की संख्या से जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 27 हो गई है. जबकि कुछ प्रभावित मरीजों का आंकड़ा अब 260 पर पहुंच गया है. कोरोना मुक्त होने वाला 1 मरीज अर्जुनी मोरगांव तहसील के कोरंभी ग्राम का निवासी है. वह कर्नाटक से जिले में आया था. अब तक 224 प्रभावित मरीज कोरोना मुक्त हो गए है. जिले में 28 जुलाई को 4 कोरोना पीड़ित पाए गए है. इसमें देवरी तहसील के 2, अर्जुनी मोरगांव तहसील अंतर्गत नवेगांवबांध-भिवखिडकी का 1 व गोंदिया के पास फुलचुर ग्राम के 1 मरीज का समावेश है.

रैपिड एंटीजन टेस्ट में 8 मिले
जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट में अब तक 8 पाजिटिव मरीज पाए गए है. प्रयोगशाला एंटीजन व बाहर जिले में पाए गए जिले के कुल पीड़ितों की संख्या 260 हुई है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 8006 नमूने निगेटिव व 248 नमूने पाजिटिव पाए गए है. जबकि 104 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है. वहीं 105 नमूनों को लेकर अनिश्चितता है. जिले में कुल 1,,244 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है.

उल्लेखनीय है कि जिले में अब 32 क्रियाशील कंटेनमेंट जोन बनाए गए है. इसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत  मुंडीपार, फत्तेपुर, डोंगरगांव, सेजगांव, पारडीबांध, गोंदिया स्थित कुंभारे नगर, सिविल लाइन, सालेकसा तहसील के पाथरी, पाउलदौना, शारदा नगर, रामाटोला, देवरी तहसील में देवरी वार्ड क्र.8, क्र.9 व वार्ड क्र.16, आखरीटोला व गरवारटोली, सड़क अर्जुनी तहसील में राका, सौंदड़, खोड़शिवनी व पाटेकुर्रा, गोरेगांव तहसील में भडंगा, डव्वा व घोटी तथा तिरोड़ा तहसील में सुभाष वार्ड, वीर वामनराव चौक, भुतनाथ वार्ड, न्यू सुभाष वार्ड, किला वार्ड, नेहरु वार्ड, गराड़ा, बेरडीपार, बेलाटी आदि का समावेश है.