Smuggling of sand is happening at night from the drainage of Jharan forest
File Photo

  • वन विभाग ने की कार्रवाई

Loading

सड़क अर्जुनी. तहसील में बड़ी संख्या में रेती चोरी की जा रही है. जंगल से रेती निकालकर उसकी बड़े पैमाने पर बिक्री की जाती है. इसी बीच वन विभाग ने कार्रवाई कर रेती चुराने वाले 4 ट्रैक्टर चालकों को पकड़ा है.

तहसील के लेंडेझरी स्थित धनंजय ब्राम्हणकर का ट्रैक्टर (क्र. एमएच 35 एजी 8183) को मालीजुंगा परिसर में पकड़ा गया. डोंगरगांव डिपो स्थित मुकुल बारसागडे के ट्रैक्टर (क्र. एमएच 35 एजी 2647) को सालेधरणी नदी में पकड़ा गया. कोहडीटोला स्थित मोतीलाल कापगते का ट्रैक्टर क्र. एचएच 35 एजी 2136 को कोयलारी नदी परिसर में पकड़ा गया.

इसी तरह खडकी बाम्हणी निवासी सुरेश कोरे का ट्रैक्टर क्र. एमएच 35 एजी 9119 को देवपायली नाले में पकड़ा गया. इन चारों टै्रक्टरों से 4 ब्रास रेती सहित ट्रक्टर जब्त किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि रेती तस्करों के खिलाफ वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अभियान छेड़ दिया है.