ST BUS
File Photo

    Loading

    गोंदिया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को कड़ा लाकडाउन लगाया गया है. सार्वजनिक व धार्मिक आयोजनों के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने से लोगों का आवागमन कम हो गया है. इसका असर एसटी बस की यात्रा करने वालों पर पड़ा है. गोंदिया डिपो को 400 से अधिक बस फेरियां बंद करनी पड़ी हैं. जिससे डिपो को भारी नुकसान सहन करना पड़ रहा है. कोरोना का दायरा सतत बढ़ते जा रहा है. जिससे बचने के लिए शासन व प्रशासन के साथ अब नागरिक भी सतर्कता बरत रहे हैं और अधिकांश लोग यात्रा टाल रहे हैं. जिससे बसों को यात्री नहीं मिल रहे हैं. कुछ दिनों से यात्रियों के अभाव में खाली बसें दौड़ने से डिपो को नुकसान हो रहा है.

    मांग के अनुसार संचालन

    अब समय सारिणी रद्द करते हुए यात्रियों की उपलब्धता देखकर बसें चलाई जा रही हैं. शनिवार व रविवार को नाममात्र बसें चली. इन दो दिनों में 400 से अधिक बस फेरियां रद्द कर दी गई. डिपो प्रबंधन के अनुसार कोरोना के चलते जारी लाकडाउन के कारण बसों में यात्रियों की संख्या कम हो गई, नागरिक यात्रा टाल रहे हैं जिससे नियमित समय सारिणी के आधार पर बस फेरियां चलाने से रापनि को भारी नुकसान पहुंचा है. अधिकांश बस फेरियां रद्द की गई हैं.