Gondia Corona

Loading

गोंदिया (का). जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला अब भी पूर्व की तरह ही शुरू है. शायकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 15 दिसंबर को प्राप्त रिपोर्ट में नए 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जबकि 71 पॉजिटिव मरीजों ने इलाज के बाद कोरोना पर मात की है. जिससे उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने मुक्त कर दिया है.

मंगलवार को जो 42 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 30, तिरोड़ा 2, आमगांव 2, देवरी 1, सड़क अर्जुनी 5, अर्जुनी मोरगांव 2 मरीजों का समावेश हैं.

गोरेगांव व सालेकसा तहसील में कोई मरीज नहीं मिला है. जिले में अब तक कुल 13,159 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं 12,687 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 298 है. इसमें से 137 क्रियाशील मरीज स्वयं के घर पर ईलाज कर रहे हैं.

जिले में कोरोना से अब तक 174 मरीजों की मृत्यु हो गई है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से प्राप्त अहवाल में 7907 नमूने पॉजिटिव पाए गए है. इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट में 5556 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.