Coronavirus

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 3 दिसंबर को प्राप्त रिपोर्ट में नए 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 105 पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिससे उन्हें सीसी सेंटरों से छुट्टी दे दी गई है. इसी बीच गोंदिया निवासी एक 62 वर्षिय व्यक्ति की कोरोना उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई.

जिले में जो 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 23, तिरोड़ा 2, आमगांव 11, देवरी 2, सड़क अर्जुनी व अर्जुनी मोरगांव तहसील में 3-3 मरीजों का समावेश है. इसी तरह गोरेगांव, सालेकसा इन दो तहसीलों में कोई मरीज नही मिला है.

जिले में अब तक कुल 12 हजार 595 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं 11 हजार 597 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में क्रियांशील मरीजों की संख्या 836 है. इसमें भी 564 क्रियांशील मरीज यह अपने घरों पर उपचार ले रहे है. गोंदिया तहसील में सबसे अधिक क्रियांशील मरीज 434 है. जिले में अब तक कोरोना से 162 मरीजों की मृत्यु हुई है. इसमें भी सबसे अधिक 90 मरीज गोंदिया तहसील अंतर्गत है.