सागौन की अवैध कटाई, औजार, वाहन सहित 5  गिरफ्तार

Loading

गोंदिया. जंगल से सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई करने वाले 5 लोगों को औजार व वाहन सहित गिरफ्तार  कर उनके पास से लाखों रु. की सामग्री जब्त की गई है. यह कार्रवाई 8 दिसंबर को रात्रि में अर्जुनी मोरगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय अंतर्गत रामघाट बीट क्र. 1 में की गई है. वन अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि रामघाट में अवैध रुप से सागौन पेड़ों की कटाई कर वाहन द्वारा उसकी ढुलाई व तस्करी की जा रही है.

इस पर अधिकारी व कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे व   रामघाट के बीट कक्ष क्र. 254 ब आरक्षित वन में टाटा एस क्र. एमएच 35 एजे 1807 में सागौन नग 0.348 घन मीटर कीमत 13 हजार 808 रु. का माल पकड़ा. अवैध कटाई में लिप्त माहुरकुडा निवासी सुर्यभान तुकाराम राणे (52), निलज निवासी दुशंत मधुकर कापगते (27), अर्जुनी मोरगांव निवासी मारुती सदाशिव मरकाम (62), संदीप मारुती मारुती मरकाम (29) व पांडुरंग  मोंगसु शहारे (66) इन सभी  को गिरफ्तार कर  भारतीय वन अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इन सभी को  9 दिसंबर को दोपहर में अर्जुनी मोरगांव न्यायालय में पेश किया गया. जहां उन्हें एक दिन की एक दिन की वन हिरासत दी गई.  यह कार्रवाई नवेगांवबांध के प्रकाष्ठ निष्कासन अधिकारी तथा सहायक वन संरक्षक दादा राऊत के मार्गदर्शन में अर्जुन मोरगांव के वन परिक्षेत्र अधिकारी बी.टी. दुर्गे, वनपाल गोटाफोडे, वनरक्षक राणे, लाडे, वन मजदूर फाये व मेश्राम आदि ने की है. जांच आरएफओ दुर्गे कर रहे हैं.