corona

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 9 नवंबर को प्राप्त रिपोर्ट में जिले में नए 51 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 90 पॉजिटिव मरीजों ने उपचार के बाद कोरोना पर मात की है. जिससे उन्हें सीसी सेंटर से छुट्टी दे दी गई है. गोंदिया स्थित एक 67 वर्षिय व्यक्ति व देवरी निवासी दूसरे 70 वर्षीय व्यक्ति की शासकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

जिले में 9 नवंबर को जो 51 कोरोना मरीज मिले है.उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 17, तिरोड़ा 2, गोरेगांव 5, आमगांव 6, सालेकसा 4, देवरी 1, सड़क अर्जुनी 4, अर्जुनी मोरगांव तहसील में 11 व अन्य राज्य के 4 मरीजों का समावेश है. जिले में अब तक कुल 10,379 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जबकि 9664 मरीजों ने कोरोना पर मात की है.

जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 577 है. इसमें से 248 क्रियाशील मरीजों का उन्हीं के घरों पर उपचार शुरू है. जिले में अब तक 138 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है. जिले में अब तक कुल 40,434 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए है. इसमें से 30,881 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं 6,418 नमूने पॉजिटिव मिले हैं. 37 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है. इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट में 4,138 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए है.