Gondia Corona

    Loading

    गोंदिया. शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला से 20 मार्च को प्राप्त रिपोर्ट में नए 53 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं 26 पाजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिले में शनिवार को जो 53 मरीज मिले हैं उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 37, तिरोड़ा 3, गोरेगांव 2, आमगांव 4, सालेकसा 2, देवरी 2, सड़क अर्जुनी 1 व बाहरी राज्य के 2 मरीजों का समावेश है.

    शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला में अब तक कोरोना संदिग्ध 93,598 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने भेजे गए हैं. इसमें 79,955 नमूने निगेटिव आए हैं. वहीं 8912 नमूनों का रिपोर्ट पाजिटिव आई है. 1488 नमूनों की रिपोर्ट लंबित है. इसी तरह रैपिड एंटिजन टेस्ट के लिए 79,625 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं.

    जिसमें 73256 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आए हैं, जबकि 6369 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है. जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 390 है. वहीं 293 मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरू है. अब तक जिले में 187 कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.