Rainfall
File Photo

Loading

गोंदिया. जिले में अब तक कुल 609.36 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि गत वर्ष इसी दिन 13 अगस्त 2019 को रिकार्ड 856.40 मिमी बारिश हुई थी. जिससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार बारिश होने का औसत अब भी बहुत कम है. जिले की 8 तहसीलों में बारिश इस तरह दर्ज की गई है. इसमें गोंदिया तहसील 485.49, गोरेगांव 845.49, तिरोड़ा 553.55, अर्जुनी मोरगांव 556.69, देवरी 478.88, आमगांव 654.49, सालेकसा 451.64 व सड़क अर्जुनी तहसील में 849.03 बारिश का समावेश है.

जिले में कुल बारिश का औसत 609.36 मिमी है. उल्लेखनीय है कि जून में बारिश शुरू होने के बाद यह क्रम बंद हो गया था. इस बीच में बारिश होते रही, किंतु पर्याप्त नहीं थी. जिससे जिले में किसानों के कृषि कार्य प्रभावित हो गए थे, किंतु 8 अगस्त की रात से जिले में लगातार बारिश होने का सिलसिला शुरू है. जिससे चहुंओर किसान वर्ग रोपाई कार्य में जुट गए है.