schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

गोंदिया. जिले में अक्टूबर माह में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है. इसमें उपचार के बाद कोरोना को मात करने वालों की संख्या अधिक दिखाई दे रही है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 12 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में और 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं जिले के कोविड केयर सेंटरों में उपचार लेने वाले 96 मरीज कोरोना मुक्त हो गए हैं. इस तरह गत रात्रि गोंदिया के न्यू लक्ष्मीनगर निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना से मृत्यु हो गई.

जिले में जो 65 कोरोना मरीज मिले हैं उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 22, गोरेगांव 1, आमगांव 7, सालेकसा 3, देवरी 4, सड़क अर्जुनी 17 व अर्जुनी मोरगांव के 11 मरीजों का समावेश है, जबकि तिरोड़ा तहसील में कोई मरीज नहीं मिला है. जिले में अब तक कुल 7921 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

जिले में कुल 7201 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जबकि क्रियाशील मरीजों की संख्या 612 है. इसमें से 249 मरीज घरों पर उपचार ले रहे हैं. इसी तरह जिले में कुल 108 कोरोना पीड़ित मरीजों की मृत्यु हो गई है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कुल 33 हजार 301 संदिग्ध कोरोना व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें से 26 हजार 12 नमूने निगेटिव आए हैं. वहीं 4960 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 129 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है. जिले में 31 कंटेनमेंट जोन कार्यरत हैं.