Mahuaa
File photo

Loading

तिरोड़ा. संत रविदास वार्ड व सिल्ली में अवैध शराब कारोबार में लिप्त 7 लोगों के घर छापा मार कर पुलिस ने 5 लाख 32 हजार रुपये का माल जब्त किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तिरोड़ा व सिल्ली में कुछ लोग महुआ से अवैध शराब बनाकर उसमें घातक रसायन मिला रहे हैं.

इस आधार पर पुलिस ने अलग-अलग दल बनाकर 7 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की. माया झाडे (38), धीरज बरीयेकर (32), सूरज बरीयेकर (35), भूपेंद्र बरियेकर (45), अनिल बिंझाडे (28), चंद्रशीला कनोजे (55) व छाया बरियेकर (53) के घर से अवैध शराब, शराब बनाने की सामग्री व बड़ी मात्रा में महुआ आदि जब्त कर इन सभी के खिलाफ तिरोड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया.

कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी नितिन यादव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी, पुलिस उपनिरीक्षक राधा लाटे, सब इंस्पेक्टर जांभुलकर, हेड कांस्टेबल दामले, थेर, सव्वालाखे, बरथैय्या, बर्वे, श्रीरामे, समरीत, बिसेन, चोपकर, मडावी व पोटफोडे आदि ने की है. उल्लेखनीय है नवनियुक्त थानेदार योगेश पारधी ने पदभार संभालते ही अवैध व्यवसाय में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है.