66 Indian laborers found corona positive in Sri Lanka, treatment continues
File Photo

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना पीडि़तों का प्रमाण बढ़ते ही दिखाई दे रहा है. 7 अगस्त को भी जिले में 7 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी तरह 7 व्यक्ति कोरोना से निपट कर घर पहुंच गए है. शनिवार का दिन ट्रिपल 7 का रहा है. इसमें 7 अगस्त, 7 मरीज कोरोना व 7 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जिले में शनिवार को मिले 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों से प्रभावितों की कुल संख्या 495 हो गई है. जबकि क्रियाशील मरीजों की संख्या का आंकडा 205 पर जा पहुंचा है.

7 अगस्त को जो 7 मरीज पाए गए है उनमें गोंदिया तहसील अंतर्गत एकोडी स्थित 2 मरीज, गोंदिया शहर के शास्त्री वार्ड में 1 मरीज, सड़क अर्जुनी स्थित 1 मरीज, आमगांव तहसील के चिरचाडबांध में 1 मरीज व तिरोड़ा तहसील की बिरसी में 2 मरीजों का समावेश है. जिले में कोरोना बीमारी से जंग जीतकर 7 लोग घर लौटे है. इसमें देवरी तहसील अंतर्गत पुराडा के 2 मरीज, चिचगड़ का 1 मरीज, गोंदिया शहर के हनुमान नगर व सिविल लाइन क्षेत्र के 1-1 मरीज का समावेश है.

जिससे जिले में अब तक 257 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में जांच के लिए 10 हजार 616 नमूने भेजे गए है. इसमें 9939 नमूने निगेटिव आए है. जबकि 452 नमूने पॉजिटिव पाए गए है. 82 नमूनों का अहवाल प्रलंबित है. इसी तरह 143 नमूनों की दीर्घ प्रतीक्षा है.

जिले के बाहर के 4, प्रयोगशाला के 452 व रॅपिड अॅटिजन टेस्ट वाले 39 इस तरह कुल 495 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. उल्लेखनीय है कि जिले में विभिन्न राज्यों व बाहरी जिलों से अब तक 60 हजार से अधिक नागरिक दाखिल हो चुके है. इसके बावजूद अब भी 6904 व्यक्तियों को क्वारंटाईन कर रखा गया है. जिले में कुछ क्रियाशील कंटेनमेंट जोन की संख्या 70 है.