9 ग्रापं से 81 सदस्य होंगे निर्वाचित, 15 जनवरी को होंगे चुनाव

Loading

सालेकसा. आगामी 15 जनवरी को होने वाले ग्रापं चुनाव में तहसील से कुल 40 में से 9 ग्रांप में चुनाव होंगे. इन 9 ग्रापं के 30 प्रभागों से कुल 81 सदस्य निर्वाचित होंगे. इसके लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद चुनाव आयोग की यंत्रणा तहसील में काम पर जुट गई है. उल्लेखनीय है कि इन सभी ग्रापं का कार्यकाल 3 अगस्त को समाप्त हो गया था. कोरोना संक्रमण के कारण राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ा दी थी. इसके बाद 9 ग्रापं की कमेटी बर्खास्त कर प्रशासक बिठा दिया. तहसील में जिन 9 ग्रापं में सदस्य निर्वाचन की प्रक्रिया होगी. उसमें कावराबांध, मुंडीपार, पाऊलदौना, कारुटोला, सातगांव, पोवारीटोला, कोटजंभुरा, मानागड़ व कोटरा आदि ग्रापं का समावेश है.

कावराबांध ग्रापं में कुल 4 प्रभागों से 11 सदस्य चुनकर जाएंगे. इसमें ओबीसी 3 व खुले प्रवर्ग से 8 सदस्य चुने जाएंगे. जिसमें कुल 11 में से 6 महिला सदस्य होगी. मुंडीपार ग्रापं में भी कुल 4 प्रभागों से 11 सदस्य चुने जाएंगे. इसमें अनुसूचित जाति 1, अनुसूचित जमाति 2, नामाप्र 3 व सर्व साधारण 5 सदस्य चुने जाएंगे. पाउलदौना ग्रापं में कुल 3 प्रभागों में से 9 सदस्य निर्वाचित होंगे. इसमें अनुसूचित जाति 1, अनुसूचित जमाति 1, नामाप्र 2 व सर्व साधारण 5 सदस्य चुने जाएंगे. कारूटोला ग्रापं के 4 प्रभागों में कुल 11 सदस्य चुने जाएंगे. जिसमें अनुसूचित जाति 1, अनुसूचित जमाति 1, नामाप्र 3 व सर्व साधारण 6 सदस्यों का समावेश होगा.

मतदाता सूची तैयार

सातगांव ग्रापं के 3 प्रभागों से 9 सदस्य चुनने की प्रक्रिया होगी. इसमें अनुसूचित जाति 1, अनुसूचित जमाति 1, नामाप्र 2 व सर्व साधारण 5 सदस्य निर्वाचित होंगे. पोवारीटोला ग्रापं के 3 प्रभागों से 7 सदस्य चुने जाएंगे. इसमें अनुसूचित जमाति 2, नामाप्र 2 व सर्वसाधारण प्रभाग से 3 सदस्य निर्वाचित होंगे. कोटजंभोरा ग्रापं के 3 प्रभागों से 7 सदस्य चुने जाएंगे. इसमें अनुसूचित जाति 1, नामाप्र 2 व सर्व साधारण 4 सदस्य निर्वाचित होंगे. मानागड़ ग्रापं में भी कुल 7 सदस्य होंगे. इसमें 3 प्रभाग से कुल 6 सदस्य अनुसूचित जमाति के होंगे व 1 सदस्य नामाप्र का होगा. आदिवासी बहुल ग्रापं में एसटी प्रवर्ग का दबदबा रहेगा.

इसी तरह कोटरा ग्रापं के 3 प्रभाग में 9 सदस्य चुने जाएंगे. इसमें 1 सदस्य अनुसूचित जाति, 3 सदस्य अनुसूचित जमाति, 2 सदस्य नामाप्र व 3 सदस्य सर्व साधारण प्रवर्ग के रहेंगे. विशेष बात यह है कि 11 सदस्यीय ग्रापं में मिनिमम 6 व 9 सदस्यीय ग्रापं में मिनीमम 5 तथा 7 सदस्यीय ग्रापं में मिनीमम 4 सदस्य महिला निर्वाचित होगी. इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर पुरुषों के खिलाफ खम ठोंककर निर्वाचित होने से महिला सदस्यों की संख्या बढ़ सकती है. इस संबंध में तहसीलदार विश्वास सीरसाठ ने बताया कि मतदाता सूची का कार्यक्रम पूर्ण हो गया है. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सभी 9 ग्रापं में सरलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने यंत्रणा काम पर जुट गई है.