corona

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 4 दिसंबर को प्राप्त रिपोर्ट में नए 83 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जबकि 117 पॉजिटिव मरीजों के उपचार के बाद कोरोना पर मात करने से उन्हें सीसी सेंटर से छुट्टी दे दी गई हैं.

जिले में शुक्रवार को जो 83 पॉजिटिव मरीज मिले है, उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 46, तिरोड़ा 2, गोरेगांव 2, आमगांव 16, सालेकसा 1, देवरी 1, अर्जुनी मोरगांव तहसील में 13 व 2 बाहर के मरीजों का समावेश है.

12, 678 पर पहुंचा आंकड़ा

सड़क अर्जुनी में कोई भी मरीज नही मिला है. जिले में कुल 12, 678 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं 11,714 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में 802 क्रियाशील मरीज है. इसमें से 506 क्रियाशील मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर किया जा रहा है. जिले में कोरोना बीमारी से स्वस्थ्य होने वालों का प्रश 91.28 है. जबकि प्रभावितों का मृत्यु प्रश 1.19 है. इसी तरह डब्लिंग रेट 115.6 प्रश है. जिले में अब तक कुल 162 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से संदिग्ध कोरोना 51 हजार 515 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए है. इसमे 40 हजार 553 नमूने निगेटिव आए है. जबकि 7656 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसी तरह 147 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है. इसी श्रृंखला में रैपिड एंटीजन टेस्ट में अब तक 50 हजार 901 व्यक्तियों के नमूने लिए गए है. इसमें 45 हजार 619 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. वहीं 5282 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.