Corona Logo
File Photo

  • 2 दिनों में आंकड़ा 2 डिजीट पर

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में 85 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 120 पीड़ितों ने कोरोना पर मात की है. गोंदिया निवासी एक 83 वर्षिय व्यक्ति की कोरोना उपचार के दौरान शासकीय मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई.

शनिवार को जो 85 कोरोना पीड़ित मरीज मिले है उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 43, गोरेगांव 4, आमगांव 9, सालेकसा 2, देवरी 11, सड़क अर्जुनी 4, अर्जुनी मोरगांव 10 व बाहरी जिले के 2 मरीजों का समावेश है. शनिवार को तिरोड़ा में कोरोना का कोई भी मरीज नही मिला है.

जिले में अब तक कुल 9,229 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. इसी तरह 8,118 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में कुल 993 क्रियाशील मरीजों की संख्या है. इसमें से 571 क्रियाशील मरीज अपने घरों पर उपचार ले रहे है. जिले में अब तक कोरोना पीड़ित 117 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 75 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है.

जिले में 8 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है. जिले में ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ इस कार्यक्रम अंतर्गत 14 लाख 11 हजार 425 लोगों के स्वास्थ्य जांच का प्रथम चरण पूर्ण किया गया है और दूसरे चरण में 10 लाख 49 हजार 938 नागरिकों की जांच की गई. इस अभियान में 563 बीमार मरीजों के थ्रोट स्वैग नमूनों की जांच की गई. जिसमें 26 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.