File Photo
File Photo

  • 1 लाख 26,000 का माल जब्त

Loading

गोंदिया. शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिस ने करीब 1 लाख 26 हजार का माल जब्त किया है़ तो वही 10 जुआरी भागने में सफल हो गए. पहली कार्रवाई में जिला अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने ग्राम डव्वा स्थित पानी टंकी के पास सार्वजनिक स्थल पर छापा मारकर जुआं खेलने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकद व मोबाइल सहित कुल 26 हजार 235 रु. का माल जब्त किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में डव्वा निवासी रामेश्वर बुधा कुरसुंगे (48), पलसगांव डव्वा निवासी मुकेश शंकरलाल अग्रवाल (50) व मुनेश्वर सोविंदा देवरे (58) का समावेश है. इनमें से 5 अन्य जुआरी भागने में सफल हो गए. जिसमें टेंभुर्णे लाइनमेन व नवीन अग्रवाल, डव्वा निवासी, विनोद भैय्यालाल देवरे,राजू परिहार, चिरचाड़ी निवासी और जीवन बोहरे, वृंदावनटोला निवासी का समावेश है. सभी के खिलाफ डुग्गीपार थाने में मामला दर्ज किया गया.

एक अन्य कार्रवाई में ग्रामीण थाने के तहत नागरा शिव मंदिर परिसर में जुआं खेलने वाले 6 को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 2 हजार 430 रु. का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई जिला अपराध शाखा के अधिकारी व कर्मचारियों ने की. गिरफ्तार लोगों में किशोर विठ्ठलराव डोंगरे (47) व राजेश कुंडल लिल्हारे (61) नागरा, दीपक कैलाश पाचे (28)बघोली , कन्हैया रमेश बनकर (31)कटंगी, मुकेश दिलीप कुंडभरे (34) लक्ष्मीनगर गोंदिया व शेख कबीर शेख हबीब (58) का समावेश है. इसी तरह नागरा के राजेश सोनवाने, शंकर लिल्हारे, ओम मेश्राम, मुन्ना तिरत व गोंदिया के लक्ष्मण छुरा फरार हो गए. नकद राशि 14 हजार 880, 6 मोबाइल कीमत 27 हजार 500 रु. व एक मोटरसाइकिल कीमत 60 हजार इस तरह कुल 1 लाख 2 हजार 430 रुपयों का माल जब्त किया गया.

आरोपियों के खिलाफ ग्रामीण थाने में मामला दर्ज किया गया. यह दोनों कार्रवाई जिला अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल भाटिया, अर्जुन कावले, सोमेंद्र तुरकर, रेखलाल गौतम, तुलसीदास लुटे, रियान शेख, चितरंजन कोडापे, इंद्रजीत बिसेन, अजय रहांगडाले, राबीन साठे व विनोद गौतम तथा हेड कांस्टेबल भाटिया, अर्जुन कावले, रेखलाल गौतम, महेश मेहर, नेवालाल भेलावे, इंद्रजीत बिसेन, विठ्ठल ठाकरे, चेतन पटले, अजय रहांगडाले, राबीन साठे आदि ने की है.