corona

Loading

गोंदिया (का). शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 29 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में 95 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 74 पॉजिटिव मरीजों ने उपचार से कोरोना पर मात की है. जिससे उन्हें छुट्टी दे दी गई है. तिरोड़ा तहसील के बडेगांव निवासी एक 37 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान शासकीय मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई.

जबकि दूसरे गोंदिया निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति नेनिजी अस्पताल में दम तोड़ दिया है. मिले मरीजों में गोंदिया तहसील अंतर्गत 61, गोरेगांव 3, आमगांव 15, सालेकसा 2, देवरी 4, सड़क अर्जुनी 1 व अर्जुनी मोरगांव तहसील में 7 तथा बाहर जिलों के 2 मरीजों का समावेश है.

जिले में अब तक कुल 9,634 पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं 8,664 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या का आंकड़ा 845 है. इसमें से 400 क्रियाशील मरीजों का उन्हीं के घरों पर उपचार शुरू है. जिले में अब तक कोरोना से 125 मरीजों की मृत्यु हुई है.

इसमें सबसे अधिक मरने वाले मरीज गोंदिया तहसील अंतर्गत है. जिले में अब तक कुल 37,980 नमूने जांच के लिए भेजे गए है. इसमें 28,803 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं 6013 नमूने पॉजिटिव पाए गए है. वहीं 72 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में केवल 3 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है.