US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

  • 410 पर पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

Loading

गोंदिया. जिले में अगस्त में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता दिख रहा है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 4 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट में 2 नए कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 3 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. मंगलवार को जो 2 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिससे जिले में प्रभावित मरीजों की संख्या 410 हो गई है.

इसी तरह हर दिन मिल रहे प्रभावित मरीजों से कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 142 पर पहुंच गई है. 2 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं जो देवरी तहसील अंतर्गत नवाटोला के है. कोरोना पर मात कर घर लौटने वालों में अर्जुनी मोरगांव तहसील की भिवखिडकी का 1 मरीज, सालेकसा तहसील अंतर्गत सीतेपार का 1 मरीज व 1 मरीज यह तिरोड़ा शहर का है.

245 ठीक होकर घर लौटे
अब तक कोरोना मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 245 है. शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला में जांच के लिए कुल 10019 नमूने भेजे गए है. जिसमें 9,894 नमूने निगेटिव आए है. जबकि 392 नमूनों का अहवाल पाजिटिव आया है. 125 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है. जिले के निवासी 4 कोरोना प्रभावित मरीज जिले के बाहर मिले हैं. गोंदिया की प्रयोगशाला से 392 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 14 इस तरह कुल 410 कोरोना प्रभावित मरीज पाए गए है. जिले में कुल 58 क्रियाशील कंटेनमेंट जोन है.