Aadhaar

Loading

गोंदिया. विद्यार्थियों के आधार पंजीयन व अपडेट शुरु है इसमें गोंदिया जिले ने राज्य में दुसरा स्थान हासिल किया है. जबकि भंडारा जिला प्रथम है. कक्षा 1 ली से 12 वीं तक विद्यार्थियों के आधार पंजीयन व अपडेट के काम पूर्ण कर विद्यार्थियों का आधार क्रमांक सरल प्रणाली में पंजीयन कर उसकी खात्री करें. ऐसे शिक्षा संचालक के निर्देश हैं.

आधार पंजीयन के लिए 31 जनवरी की अंतिम तिथि है. राज्य में अब तक केवल 69.94 प्रश विद्यार्थियों के आधार का पंजीयन पूर्ण किया गया है. भंडारा में 95.02 प्रश. व गोंदिया जिले में 91.4 प्रश. विद्यार्थियों के आधार पंजीयन पूर्ण किए गए हैं. ई सेवा केंद्र के साथ ही राष्ट्रीयकृत बैंकों में भी यह कार्य हो रहा है. इसी तरह डाकघर कार्यालय में आधार अपडेट का कार्य लंबी अवधि से बंद है.