देवरी में 3 स्थानों पर कार्रवाई, 27 हजार 790 रु. का माल जब्त

Loading

गोंदिया. देवरी पुलिस को अवैध रुप से शराब बिक्री करने की सुचना के बाद गुरुनानक पंजाबी ढाबा, फोर वीलर वाहन व डवकी में एक साथ 3 स्थानों पर छापा मारकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 27 हजार 790 रु. का माल जब्त किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे के मार्गदर्शन में अवैध व्यवसाय करने वालों के खिलाफ अभियान शुरु किया गया है.

इसी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक गोंदिया कॅम्प देवरी अतुल कुलकर्णी व उप विभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत ढोले के मार्गदर्शन में पुलिस ने गुरुनानक पंजीबी ढाबे पर छापामार कार्रवाई की है और 5 देशी शराब के पव्वे कीमत 260 रु. का माल जब्त कर खुर्शीपार निवासी पमेंद्रसिंग रामसिंग पंजू के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसी तरह फोर वीलर वाहन क्र. एमएच 12 एन 3942 के चालक को मार्ग से जाते वक्त संकेत देकर रुकने कहा गया लेकिन वह भाग निकला. कुछ दूरी पर जाकर वाहन से प्लास्टिक की बोरी फेंक दी.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो उसमें 130 देशी शराब के पव्वे 180 मिली., 750 देशी शराब के पव्वे 90 मिली. इस तरह कुल 27 हजार रु. का माल पाया गया. फारार आरोपी सुरभी चौक देवरी निवासी शुभम चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसी तरह डवकी में रसीद बशीर शेख के घर से प्लास्टिक की थैली में देशी शराब के 10 पव्वे कीमत 520 रु. का माल जब्त किया गया. उक्त कार्रवाई थानेदार अजित कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक कमलेश बच्छाव, हेडकांस्टेबल बोहरे, उईके, राऊत आदि ने की है.