Rajendra Jain

  • पार्टी पदाधिकाकरियों की बैठक में जैन ने कहा

Loading

गोंदिया. जिप क्षेत्र के ग्राम कुड़वा, कटंगीकला, टेमनी व बरबसपुरा ग्रामों के राकांपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ग्राम कुड़वा स्थित वी. वी. लान अंगूर बगीचा में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिति में हुई. जैन ने कहा कि जिले का विकास हो इस हेतु प्रयत्नशील रहे हैं. कुड़वा में आगामी 3-4 महीने के भीतर मंजूर किये गये शासकीय वैद्यकीय इमारत का कार्य प्रारंभ होगा.

सांसद प्रफुल पटेल ने कोरोना के संकट के समय पर दोनों जिलों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं, आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट की सुविधा, दोनों जिलों में सामान्य जनता के लिये रेमडेसीवर इंजेकशन की उपलब्धता, स्वास्थ्य विभाग में आवश्यक कर्मचारियाओं की उपलब्धता के साथ-साथ सामान्य जनता की अन्य आवश्यक जरूरतों को पूरा करने विशेष तौर पर कार्य किया.

सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास

भाजपा के नेता सिर्फ बड़ी बड़ी बाते कर जनता से वादे करना जानते हैं, प्रत्यक्ष में विकास के कोई काम उनके माध्यम से नहीं हुए. आज राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार के माध्यम से सामान्य जनता के हित के कई प्रलंबित कार्यो को पूर्ण करने के लिये हम प्रयास कर रहे हैं. धान उत्पादक किसानों को इस वर्ष भी 700 रुपये  बोनस की राशि अवश्य प्राप्त होगी. इसके साथ परिसर के किसानों को और अधिक सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो इस हेतु हम निरंतर प्रयासरत है. 

बैठक में बालकृष्ण पटले, कुंदन कटारे, अखिलेश सेठ, कीर्ति पटले, गणेश बरडे, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, श्यामसुंदर मिश्रा (गुड्डु), पन्नालाल डहारे, शिवलाल नेवारे, विनोद मेश्राम, संतोश लिल्हारे, विनोद तिघारे, मनोज नागपुरे, दुर्गाजी नांदने, सुनिता पटले, रविकला नागपुरे, शीला डहाट, माधुरी तुरकर, निर्मला आगडे, दीपलता बानेवार, नरेश तिवारी, सौरभ गौतम, योगराज नागपुरे, गोविंद वासनिक, धन्नू बिसेन, पदमाबाई नेवारे, नरेंद्र किरणापुरे, अतुल बानेवार, सोनू नांदगाये, छमेंद्र नागरीकर, दीपक नागरीकर, प्रतिमा नागरीकर, राजेश डोंगरवार, नीलाराम बिसेन, खमेंद्र बोपचे, राजू बावनथडे, हंसराज हटटेवार, मुन्ना येल्ले, जीतू काटेवार, रानिर्मला परतेती, ताराबाई भोयर, सहित अन्य उपस्थित थे.