pigeon death
File Photo

  • जिले में 14 दिनों में 15 पक्षियों को मौत
  • मृत पक्षियों के नमूने प्रयोगशाला भेजे गए
  • कुछ की रिपोर्ट आई पाजिटिव, सतर्क रहें नागरिक
  • जिले में सर्वेक्षण का काम शुरू

Loading

गोंदिया. कोरोना के साथ ही अब लोग बर्ड फ्लू के संभावित संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बरत रहे हैं. बिरसी विमानतल परिसर में गत दिवस 2 उल्लू व 2 कबूतर मृत पाए गए. इसी तरह 8 जनवरी से अब तक गोंदिया जिले में विभिन्न स्थानों पर 15 अलग-अलग पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं, मृत पक्षियों के नमूने पुणे स्थित पशुरोग अन्वेशन प्रयोगशाला में भेजे गए हैं.

इसके पूर्व प्रयोगशाला में भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें गोंदिया बिरसी विमानतल क्षेत्र का एक कौआ, गोरेगांव तहसील के कुरहाडी स्थित 1 बगुला व नागझिरा अभयारण्य क्षेत्र का 1 तोता प्राथमिक जांच में एच 5 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद आगे जांच के लिए उक्त नमूनों को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्था भोपाल भेजा गया है. जिले में सर्वेक्षण के काम शुरू है.

गोरेगांव, एकोड़ी संवेदनशील क्षेत्र घोषित

जिले के बिरसी, कुरहाड़ी व नागझिरा क्षेत्र सहित मृत हुई मुर्गियों में गोंदिया तहसील के एकोड़ी व गोरेगांव तहसील के निंबा इन क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. जिला प्रशासन आवश्यक सतर्कता के साथ प्रतिबंधात्मक उपाय योजना कर रहा है. जिले के किसी भी गांव में कौए, तोता, बगुले या अन्य स्थलांतरित पक्षी मृत पाए जाने या पोल्ट्री फार्म में हमेशा से अधिक मुर्गियों की मृत्यु होने पर निकट के पशु चिकित्सा अस्पताल या  जिला पशु संवर्धन विभाग के नियंत्रण कक्ष क्रमांक पर जानकारी देने का आव्हान किया गया है. मृत पक्षियों को हाथ न लगाने व पोस्टमार्टम करने की भी सूचना दी गई है. 

कुछ स्थानों पर संक्रमण

जिला पशु संवर्धन उपायुक्त के मुताबिक जिले के कुछ स्थानों पर बर्ड फ्लू का संक्रमण हुआ है. जिससे सभी नागरिकों को सावधानी बरतनी  आवश्यक है. अंडे व मुर्गियों का मांस 70 अंश सेंटीग्रेड तापमान पर 30 मिनट पकाने से जंतु निष्क्रिय हो जाते हैं. जिससे अंडे व पोल्ट्री मांस का सेवन करना पूर्ण रूप से सुरक्षित है. नागरिक आधा पका मुर्गी का मांस या कच्चे अंडों का सेवन न करें. मुर्गी विक्रेता हैंड ग्लोवज व मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करें. बर्ड फ्लू रोग के लिए शास्त्रीय आधार न होने वाला भ्रम या अफवाह न फैलाने की अपील जिला पशु संवर्धन उपायुक्त गोंदिया ने की है.