BJP Meeting, gopaldas Agrawal
File Photo

Loading

गोंदिया. पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की उपस्थिति में भाजपाइयों की बैठक हुई. जिसमें पार्टी को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं में आपसी समन्वय बढ़ाने व लोकहित के कार्यो में जुट जाने पर विशेष चर्चा की गई. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग व नियमों का पालन किया गया. पूर्व पंस सभापति प्रकाश रहमतकर ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में विधायक अग्रवाल को चुनाव में अपेक्षाकृत परिणाम भले ही नहीं मिले हो किंतु 2014 में मिले 62 हजार मतों की अपेक्षा इस बार 76 हजार मत हम सबके सघन प्रयासों का परिणाम है. आगामी जिप, पंस व ग्रापं चुनाव हम जीत अवश्य जीत सकते है.

कार्यकर्ताओं से नहीं टूटा संपर्क
अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से गत कुछ महीने से उनके क्षेत्र में दौरे नहीं हो पाए है, लेकिन कार्यकर्ताओं से हम सतत संपर्क में हैं. भाजपा में हर कार्यकर्ता को सम्मान मिले इसका ध्यान रखा जाएगा और हम भाजपा में आए तो निश्चित रूप से हमारी और भाजपा के संगठन दोनों की ताकत बढ़नी चाहिए. आगामी चुनाव में जिप व पंस पर हमारी जीत होगी. पार्टी को मजबूती देने भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं को भी संभव हो तो साथ लेकर चलना है, अब जिप के चुनाव में चाबी की ताकत की असली परीक्षा होगी. 

सभा में पंस सभापति माधुरी हरिणखेडे, कृउबास उपसभापति धनलाल ठाकरे, कृउबास संचालक आनंदराव तुरकर, अरुण दुबे, जगदीश अग्रवाल, सावलराम महारवाडे, खेमनबाई बिरनवार, पूर्व जिप सदस्य अर्जुन नागपुरे, विजय लोणारे, ग्राम हिवरा के पूर्व सरपंच संजु लिल्हारे, नामदेव वैद्य, भाउलाल तरोने, जयप्रकाश बिसेन, हरिचंद कावडे, इंद्रायणी धावडे, योगराज उपराडे, प्रकाश डहाट, निता अशोक पटले, प्रमिला माधोराव करचाल, विनिता टेंभरे, दिगंबर बघेले, संतोष घरसेले, जगतराय बिसेन, देवेंद्र मानकर, राजु गौतम, राजेंद्र बोपचे, चिंतामन चौधरी, यादवराव रहांगडाले, अशोक लिचडे, रवि बोदानी, सुरजलाल खोटेले, लक्ष्मण तावाडे, केशव तावाडे, धम्मानंद मेश्राम, अंकुश गडपायले, मनिराम गराडे, धुरन सुलाखे, दिनेश जांगडे, प्रकाश जमरे, मोहपत खरे, रोमन श्रीवास्तव, संतोष तांबु, प्रदीसिंह परिहार, प्यारेलाल मरकाम, रेवाराम र्सौंदरकर, मोहनलाल वरठी, तुलसीदास मेश्राम, कैलाश सुरसाउत, ओमप्रकाश पटले, विजय शेंदरे, महेंद्र शहारे, मुलचंद देशकर, अमृत तुरकर, अशोक गोखले, रविंद्र डुंभरे, लालजी कोठेवार, हिरा बिसेन, कृष्णकुमार गहगये, संदीप दरवडे, कुसोबा मस्के, केशोराव तावाडे, अरुण देशमुख आदि उपस्थित थे.