BSNL की खंडित सेवा से मोबाईल धारक परेशान

Loading

बिरसी फाटा (तिरोड़ा). बीएसएनएल की मोबाइल सेवा खंडित रहने से मोबाइल धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कभी कभी घंटो तक तो कभी कभी एक से दो दिन तक नेटवर्क की प्रतीक्षा करनी पड़ती है. इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की जा रही है. लेकिन विभाग के कानों तक जूं नही रेंग रही है.

कई दिनों से समस्याओं का सामना क्षेत्र के लोगों को करना पड़ रहा है. जिससे मोबाईल धारकों में असंतोष व्याप्त है. बीएसएनएल मोबाइल सेवा बार बार खंडित हो रही है. इंटरनेट सेवा खंडित होना यह हमेशा की बात है. बार बार कवरेज जाना तथा मोबाइल पर बात करते समय आवाज नही आना, मिनिटों तक फोन नही लगना यह प्रतिदिन हो रहा है.

मोबाइल धारक ग्राहक रिचार्ज करते है लेकिन उन्हें नर्धिारित सेवाओं का लाभ नही मिल पाता. कुछ लोगों ने मोबाइल पर छोटे छोटे व्यवसाय शुरू किए लेकिन घंटो तक मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से उनका नुकसान हो रहा है. शिकायत करने पर एक ही जवाब मिलता है, नेटवर्क अच्छा देने के लिए कार्य चल रहा है. आज मोबाइल मानव जीवन का अभन्नि अंग बन चूका है, व्यवसाय का लेन देन भी मोबाईल पर नर्भिर करता है. प्रबंधन इस ओर ध्यान देकर मोबाइल नेटवर्क सुविधा अखंडित देने की मांग मोबाईल धारकों द्वारा की गई है.