NCP for Agriculture Bill

Loading

गोंदिया. उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटी अमानवीय कृत्य के साथ बलात्कार व उसकी घृणित हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग का ज्ञापन व साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों को अनदेखा कर अपनी मनमानी करते हुए जो कृषि बिल लाया गया, जिसमें आने वाले समय में किसान एमएसपी से वंचित कर दिया जाएगा और कृषि उपज मंडी का अस्तित्व भी खत्म होगा और पूंजीपतियों को सिधा लाभ मिलेगा. अतः इस बिल को तुरंत रद्द करने की मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को राकांपा की ओर से सौंपा गया.

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव विनोद हरिणखेड़े, प्रदेश प्रतिनिधि देवेंन्द्रनाथ चौबे, जिला उपाध्यक्ष शिव शर्मा, शहर अध्यक्ष अशोक सहारे, तहसील अध्यक्ष बालकृष्ण पटले, शहर महिला अध्यक्ष आशा पाटिल, बैंक संचालक राजू एन. जैन, गुड्डू बिसेन, हरबक्स गुरनानी, दिलीप पाटिल आदि का समवेश था.